अशोकनगर। प्रदेश में उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए सभी नेता इस दौर में ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. ऐसे में नेताओं के विवादित बयान और जवान फिसलने का वीडियो वायरल होना आम बात हैं. लेकिन अशोकनगर में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पुलिस की संवेदनहीनता को दिखा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रैफिक पुलिस का जवान एक किसान की डंडों से पिटाई कर रहा है.
ट्रैफिक जवान ने कर दी किसान की पिटाई, वीडियो वायरल - अशोकनगर न्यूज अपडेट
अशोकनगर में इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पुलिस की संवेदनहीनता को दिखा रहा है. वायरल वीडियो में ट्रैफिक पुलिस का जवान एक किसान की डंडों से पिटाई कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक वीडियो राजमाता चौराहे का है, जहां एक किसान थैले में अपनी थोड़ी सी फसल बेचने के लिए आया था. लेकिन राजमाता चौराहे पर किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो ट्रैफिक विभाग के प्रधान आरक्षक को नागवार गुजरी और उसमें कुर्सी पर रखी लाठी से किसान पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया.
लेकिन कुदरत से परेशान किसान को आरक्षक की लाठियों से ज्यादा दर्द उसके अनाज के सड़क पर गिरने पर से हुआ. किसान की बेरहमी से पिटाई का नजारा मौके पर खड़े लोगों ने भी देखा, जिनमें से कुछ लोग बीच बचाव करने भी आए. चुनावों के माहौल में इस तरह से गरीब किसान की पिटाई भले की किसी राजनीतिक पार्टी के गणित न बिगाड़े लेकिन, इससे पुलिस कर्मियों की संवेदनहीनता साफ नजर आ रही है.