अशोकनगर। स्कूली बच्चे एवं बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए शनिवार को मोबाइल कोर्ट एवं यातायात विभाग ने कई जगहों पर कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड वाहनों के चालान काटे.
ओवरलोडेड वाहनों पर कार्रवाई, कई वाहन चालकों को कोर्ट में पेश होने के निर्देश - चालान
अशोकनगर में पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओवरलोडेड वाहनों पर चालानी कार्रवाई की है. कुछ वाहन चालकों को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए गए हैं.
ओवरलोडिंग पर यातायात पुलिस की कार्रवाई
यातायात पुलिस ने लगभग 30 वाहनों की चेकिंग की, जिसमें से 15 वाहनों के चालान काटे गए हैं. बाकी बचे 15 वाहनों को कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कई लोगों ने राजनीतिक सोर्स के जरिए अपने वाहनों को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन मजिस्ट्रेट के आगे उनकी एक भी नहीं चली.
यातायात विभाग के प्रभारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल संचालकों को भी समझाइश दी जाएगी कि वो ओवरलोडिंग करने वाले ड्राईवर्स को स्कूल से अटैच नहीं करें.