अशोकनगर। जिले में करीला माता मंदिर से भंडारा कराकर लौट रहे तीन बाइक सवारों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक घायल है, जिसकी हालत गंभीर है. उसे डायल 100 की सहायता से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेटे के जन्म की खुशी में भंडारा कराकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत - Trakkar hit the collision
अशोकनगर के करीला माता मंदिर से भंडारा कराकर लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक युवक का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. मृतकों में सतीश नाम का शख्स बेटे के जन्म की खुशी में भंडारा कराने के लिए अपने 2 साथियों के साथ मंदिर गए थे.
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय सतीश को दो माह पहले बेटा हुआ था. मन्नत पूरी होने के बाद वह करीला माता मंदिर में भंडारा कराने के लिए गए हुए थे, लेकिन वहां से लौटते समय ट्रैक्टर चालक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें सतीश और अरविंद की मौत हो गई. वहीं मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी राजेंद्र अहिरवार ने बताया कि वे भी करीला माता मंदिर से लौट रहे थे, लेकिन जब उन्होंने सड़क पर देखा कि कुछ लोग घायल पड़े हुए हैं, तब उन्होंने रुककर डायल 100 और 108 को फोन किया, लेकिन करीब एक घंटे बाद वे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते 108 मौके पर पहुंच जाती, तो उनकी जान बच सकती थी.