अशोकनगर। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे शहर में आज रात 12 बजे से रविवार 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान राशन, सब्जी सहित सभी दुकान बंद रहेगी और लोगों को जरूरी वस्तुएं होम डिलेवरी के माध्यम से भेजी जाएंगी. इसके लिए एक एप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी आवश्यकता की चीजें मंगा सकेंगे. वहीं मेडिकल, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, एलपीजी सिलेंडर वितरण एजेंसी और कृषि यंत्र की दुकानों को छूट दी गई है. इसके साथ ही प्रशासनिक और कृषि में प्रयोग होने वाले वाहनों को भी छूट दी गई है.
पूरी तरह बंद रहेगी किराना दुकान
पिछले 16 दिन से चल रहे लॉकडाउन में किराना दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई थी. इस दौरान ये दुकानें 3 घंटे प्रतिदिन खुल रही थीं. लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन में किराना दुकानें भी बंद रहेंगी. ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा अधिकृत दुकानें होम डिलेवरी कर सकेंगी.
घर में ही पहुंचेगा सब्जीवाला
वहीं सब्जी का वितरण पहले की तरह ही होगा. जिसमें फुटकर सब्जी-फल विक्रेताओं को निश्चित वार्डों में इजाजत दी गई है. जिसके चलते वो दोपहर 12 बजे तक अपने वार्डों में घर-घर जाकर सब्जी बेच सकेंगे. इस दौरान किसी भी फल-सब्जी विक्रेता को एक स्थान पर 15 मिनट से अधिक समय तक रुकने की इजाजत नहीं रहेगी.