मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर जिले में 12 बजे रात से 2 दिन तक लॉकडाउन, होम डिलेवरी के जरिए मिलेंगे जरूरी सामान - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए पूरे शहर में आज रात 12 बजे से रविवार 12 तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान राशन, सब्जी सहित सभी दुकाने बंद रहेगी वहीं सभी जरूरी वस्तुएं होम डिलेवरी के माध्यम से भेजी जाएगी.

Total Lock Down in Ashoknagar
अशोकनगर में टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 10, 2020, 10:43 AM IST

अशोकनगर। लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए पूरे शहर में आज रात 12 बजे से रविवार 12 बजे तक टोटल लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान राशन, सब्जी सहित सभी दुकान बंद रहेगी और लोगों को जरूरी वस्तुएं होम डिलेवरी के माध्यम से भेजी जाएंगी. इसके लिए एक एप तैयार किया गया है. जिसके माध्यम से लोग घर बैठे अपनी आवश्यकता की चीजें मंगा सकेंगे. वहीं मेडिकल, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, एलपीजी सिलेंडर वितरण एजेंसी और कृषि यंत्र की दुकानों को छूट दी गई है. इसके साथ ही प्रशासनिक और कृषि में प्रयोग होने वाले वाहनों को भी छूट दी गई है.

पूरी तरह बंद रहेगी किराना दुकान

पिछले 16 दिन से चल रहे लॉकडाउन में किराना दुकानों को खोलने की परमिशन दी गई थी. इस दौरान ये दुकानें 3 घंटे प्रतिदिन खुल रही थीं. लेकिन संपूर्ण लॉकडाउन में किराना दुकानें भी बंद रहेंगी. ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा अधिकृत दुकानें होम डिलेवरी कर सकेंगी.

घर में ही पहुंचेगा सब्जीवाला
वहीं सब्जी का वितरण पहले की तरह ही होगा. जिसमें फुटकर सब्जी-फल विक्रेताओं को निश्चित वार्डों में इजाजत दी गई है. जिसके चलते वो दोपहर 12 बजे तक अपने वार्डों में घर-घर जाकर सब्जी बेच सकेंगे. इस दौरान किसी भी फल-सब्जी विक्रेता को एक स्थान पर 15 मिनट से अधिक समय तक रुकने की इजाजत नहीं रहेगी.

दूध डेयरी 3 घंटे खुलेंगी

लॉकडाउन के दौरान दूध डेयरी सुबह 6 से 9 बजे तक तीन घंटे की खुल सकेंगी. वहीं घर-घर जाकर दूध बेचने वाले सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक दूध का वितरण कर सकेंगे.

होम डिलेवरी के लिए 'कोरोना मैनेजर' मोबाइल एप तैयार

लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को उनकी दैनिक आवश्यकता से जुड़ी चीजों को आसानी से प्राप्त करने के लिए कोरोना मैनेजर एप बनाया है. जिसके माध्यम से लोग दवाइयां, किराना का सामान, सब्जी-फल, दूध एवं अन्य डेयरी उत्पाद दुकानदार से सीधे घर पर ही मंगा सकेंगे. इस एप को “Corona Manager-Ashoknagar” के नाम दिया गया है. जिसे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है. एप्लिकेशन में जिले के मेडिकल संचालक ,किराना व्यापारी, दूध डेयरी , फल सब्जी के दुकानदार अपना पंजीयन Login as Vendor विकल्प के माध्यम से कर सकते हैं. जिसके माध्यम से वो आसपास के लोगों को होम डिलेवरी करा सकेंगे.वहीं आम नागरिक इस एप में अपना पंजीयन Login as Citizen के रूप में कर सकेंगे और कॉल कर अपना आर्डर करवा सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details