मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोक नगर: चार अलग- अलग हादसों में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर - four accidents

अशोक नगर में दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, वहीं युवक को सड़क दुर्घटना में जान गवानी पड़ी है.

बढ़ते हादसों की संख्या

By

Published : May 4, 2019, 9:26 PM IST

अशोक नगर। जिले में घटनाओं का आंकड़ा बढ़ता जा रहा हैं. दो लोगों की मौत जहां फांसी लगाने से हुई तो वहीं एक युवक ने सड़क दुर्घटना में दम तोड़ दिया. वहीं फांसी लगाने वाले एक अन्य युवक को गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसों की बढ़ती संख्या

कचनार गांव में 18 साल के अमित रजक का शव तिगरी रोड पर बमूर के पेड़ पर लटका मिला. मृतक के पिता धन्नु रजक ने बताया कि अमित साइकिल से शाम को घूमने के लिए निकला था. जब देर शाम नहीं लौटा तो पूरे गांव में उसकी तलाश शुरु कर दी. सुबह जानकारी मिली कि तिगरी रोड के पेड़ पर फांसी के फंदे पर युवक लटका हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अशोक नगर की शंकर कॉलोनी में दो युवकों ने फांसी लगा ली. जिसमें 20 वर्षीय श्रीकांत की मौत हो गई. वहीं जितेंद्र पाल को गंभीर हालात में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज लगातार जारी है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र की शादी लगभग आठ साल पहले हुई थी. चार महीने पहले उसने एक और विवाह कर लिया. जिसके बाद से ही उसके घर में पारिवारिक विवाद चल रहा था. शनिवार की सुबह जितेंद्र ने शराब पीकर फांसी लगा ली. परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है.

सड़क हादसे में युवक की हुई मौत
भादोन चौकी अंतर्गत विदिशा रोड पर बाइक फिसलने से एक युवक की मौत हो गई. सत्य प्रकाश कुम्हार बिहार बनियापुर का रहने वाला था. वह जिले के तारा सदन स्कूल में मिस्त्री का काम करता था. वह विदिशा रोड पर बृजेंद्र अहिरवार की बाइक पर लिफ्ट लेकर किसी काम से जा रहा था. बाइक चालक बृजेंद्र की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिसमें सत्य प्रकाश घायल हो गया. डायल 100 के जरिए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details