अशोकनगर। जिले में अनलॉक होने के बाद कोरोना महामारी ने अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है. अशोकनगर में जिला मुख्यालय पर 2 मरीज और साडोरा तहसील में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला सामने आया है. प्रशासन ने उन क्षेत्रों को कंटेंनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है.
अशोकनगर में मिले तीन और कोरोना पॉजिटिव कुछ दिन पहले अशोकनगर में कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ होकर अपने घरों की ओर रवाना हो गए थे. जिसके बाद शहर को पूरी तरह ग्रीन जोन घोषित कर दिया गया था, लेकिन अचानक रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में 3 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया, इन 3 मरीजों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है.
हालांकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर सील कर दिया है, जहां ये मरीज रहते थे. जिलेभर में मिले 3 मरीजों की अगर ट्रैवल हिस्ट्री देखी जाए तो यह सभी मरीज अन्य जिलों में से वापस होकर आना बताए जा रहे हैं, जबकि दो मरीज जिला मुख्यालय, जिनमें महावीर कॉलोनी और पठार मोहल्ला के बताए जा रहे हैं. वहीं तीसरा मरीज साडोरा तहसील का रहने वाला है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने बताया कि जिले में जो यह तीन मरीज मिले हैं, इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की बताई जा रही है. इन सभी मरीजों के दोबारा से सैंपल लिए जाएंगे. इनको क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही उनके कांटेक्ट में आने वाले मरीजों को भी सैंपल कराए जाएंगे, हालांकि बाहर से आने के बाद उन्होंने अपने आपको होम क्वारंटाइन कर लिया था.