मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस - Three girls died in Ashoknagar

अशोकनगर में एक ही परिवार की तीन बेटियों की 48 घंटे में मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन और स्वास्थ विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं पीएचई मंत्री ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं.

three-daughters-of-the-same-family-died-in-48-hours-in-ashoknagar
48 घंटे में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत

By

Published : Aug 23, 2020, 7:32 AM IST

Updated : Aug 23, 2020, 10:43 AM IST

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर लखेरी-बसारती गांव में हृदय विदारक घटना सामने आई है. जिसमें 2 दिन में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत हो गई. मामला संदिग्ध होने के चलते मृतक बेटियों का पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि मौत के कारणों का खुलासा हो सके. वहीं पीएचई राज्य मंत्री ने 7 घंटे में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

48 घंटों में एक ही परिवार की तीन बेटियों की मौत

बता दें कि लखेरी-बसारती गांव के जोगी परिवार में सुरेश जोगी की 5 बेटियां हैं. जिनमें से तीन बेटियों की 2 दिनों में मौत होने के बाद जिले भर में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी जैसे ही शासन-प्रशासन को लगी तो सुबह से ही गांव में पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. मृतक बेटियों के पिता सुरेश ने बताया कि 2 दिन पहले खुशी की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. जिसके चलते उसको दवा देकर सुला दिया था. वहीं रात में अचानक से उल्टी आने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई. उसके बाद छोटी बेटी वैष्णवी की भी तबीयत खराब हो गई, जिसे जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई. वहीं शनिवार को सुबह 6 माह की बेटी खुशबू को भी उल्टी आने से तबियत बिगड़ गई और उसकी भी घर पर ही मौत हो गई.


सीएमएचओ हिमांशु शर्मा ने बताया कि परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात को परिवार के साथ सभी ने भुट्टे और आंगनबाड़ी के दलिये का हलुआ बनाकर खाया था. मामले की पड़ताल की जा रही है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही पीएचई विभाग के मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को लगी तो वह भी गांव पहुंच गए. जहां मामले को संदिग्ध मानते हुए उन्होंने तुरंत सीएमएचओ को निर्देशित किया कि मामले की बारीकी से जांच कराई जाए. ताकि जो भी लापरवाही जिसकी भी सामने आती है. उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा मंत्री यादव ने परिवार को 25 हजार की सहायता राशि भी प्रदान की.

Last Updated : Aug 23, 2020, 10:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details