अशोकनगर।शहर में इन दिनों चोरी की वारदाते लगातार बढ़ रही हैं. बाइक चोरी की घटनाओं के बाद, अब कार चोरी होने लगी हैं, ऐसी ही एक चोरी की वारदात लेक सिटी कॉलोनी में बीती रात सामने आई, जहां कॉलोनी पार्किंग में खड़ी गाड़ी चोर पलक झपकते ले उड़े. हालांकि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है. मामला देहात थाना छेत्र का है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश शुरु कर दी है.
अशोकनगर: CCTV कैमरे में कैद हुई वाहन चोरी की वारदात, लेक सिटी से चोरों ने उड़ाई कार - etv bharat ashoknager
अशोकनगर में लगातार बाइक चोरी की घटनाओं के बाद चोरों का गिरोह कारों पर भी हाथ आजमाने लगा है, ताजा मामला लेक सिटी कॉलोनी का है, जहां चोर कार का कांच तोड़कर चंद सेकंड के अंदर ले उड़े.
कार ले गए चोर cctv में कैद हुई घटना
सुबह जब गाड़ी के मालिक बृज किशोर शर्मा को उनकी कार नहीं मिली, तो उन्होंने CCTV फुटेज देखी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी. बृज किशोर शर्मा का कहना है कि चोरों ने गाड़ी का कांच तोड़कर कार को ले गए हैं. CCTV फूटेज से पता चलता है, कि घटना रात 12 बजकर 43 मिनट की है.
चोरी गई कार का नंबर MP 67, C- 1922 है और गौर करने वाली बात यह है कि चोर भी शिफ्ट डिजायर लेकर आए थे. वह भी सफेद कलर की थी. वहीं चोरी गई गाड़ी का रंग भी सफेद ही है.
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:47 AM IST