अशोकनगर। जिले के ईसागढ़ थाना क्षेत्र में चोरों ने ज्वैलरी की दुकान में सेंध लगाकर 8 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही दुकान में लगी एलईडी भी ले गए. रिहायशी क्षेत्र में हुई इस घटना से रहवासियों में डर का महौल है. घटना से पुलिस की गश्त और नागरिकों की सुरक्षा के सारे दावों पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. वहीं घटना के CCTV फुटेज में चोर ताला तोड़कर चोरी करते और भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं.
सराफा दुकान से 20 किलो चांदी की चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात - ishagarh thept news
अशोकनगर के ईसागढ़ में एक ज्वैलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोर ने 20 किलो चांदी सहित दुकान में लगी एलईडी चुराकर ले गए.
खास बात ये है कि घटना के समय आहट सुनकर रहवासी जाग गए थे. उन्होंने चोरों को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद थे कि वो जनता को गोली मारने की धमकी देकर भाग गए. इस दौरान चोरी किया गया कुछ सामान सड़क पर भी गिर गया. दुकान के मालिक वैभव सोनी ने बताया कि घटना के एक दिन पहले 2 लोग उनकी दुकान से चांदी की अंगूठी लेने आये थे, जिनका हुलिया CCTV में दिख रहे चोरों से मिलता है.
मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना में करीब 20 किलो चांदी चोर ले गया हैं. सीसीटीवी फुटेज और व्यापारी द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर चोरों की तलाश जारी है. कुछ लोगों को संदेह के आधार पर चिन्हित किया गया है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.