अशोकनगर। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लाइट जाने से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ट्रामा सेंटर में ही प्रसूति बार्ड सहित ओटी सेंटर बना हुआ है. जिनमे लाइट जाने पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. नर्स और स्टाफ को मोबाइल की रोशनी में सारे काम करना पड़ते हैं. जिससे कभी भी अंधेरे में कोई भी गलती किसी मरीज का जान तक ले सकती है.
सबसे ज्यादा परेशानी नवजात बच्चों ओर महिलाओं को हो रही है. अपने परिजन का इलाज करवाने आई शबनम बानो का कहना है कि, हम रात में सिस्टर को ढूंढ रहे थे, लेकिन लाइट जाने की बजह से कुछ भी दिखाई नही दे रहा था.