मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोकन तो मिला लेकिन खाद नहीं, परेशान किसानों ने कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन - Not enough manure

अशोकनगर में खाद के लिए परेशान हो रहे किसानों को शुक्रवार को भी राहत नहीं मिली. यहां किसानों को टोकन तो मिला लेकिन खाद नहीं जिसके बाद परेशान किसानों ने कलेक्टर के घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया.

Farmers upset
Farmers upset

By

Published : Dec 14, 2019, 6:54 AM IST

अशोकनगर।खाद विपणन केंद्र से खाद वितरण को एक महीना बीत चुका है. लेकिन इसके बावजूद भी किसानों को पर्याप्त खाद मुहैया नहीं हो पा रहा. वहीं अशोकनगर में जब टोकन मिलने के बावजूद भी किसानों को खाद नहीं मिला तो मजबूर होकर किसानों ने कलेक्टर बंगले के बाहर प्रदर्शन किया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संभाला और किसानों को अगले दिन खाद वितरण करने का वादा किया.

किसानों ने कलेक्टर के घर के बाहर किया प्रदर्शन

शुक्रवार को सुबह खाद बांटने के लिए टोकन तो दे दिए गए. लेकिन देर शाम तक टोकन मिलने वाले किसानों को खाद नहीं मिल सका. कृषि विभाग के अधिकारी काउंटर बंद कर जब घर के लिए जाने लगे, तो शेष किसानों ने हंगामा कर दिया. किसानों ने इस पूरे मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत कर कालाबाजारी का आरोप लगाया है.

मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर मामला तो शांत कराया, लेकिन बगैर खाद लिए घर जाना किसानों को अच्छा नहीं लगा. जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने विदिशा रोड स्थित कलेक्टर मंजू शर्मा के बंगले के बाहर हाथों में पर्ची लेकर प्रदर्शन किया. इस पूरे मामले की सूचना जब तहसीलदार इसरार खान को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर किसानों की बात सुनी.

पर्ची दिखाता किसान

किसानों का यह है आरोप

किसानों का आरोप था कि कृषि विभाग के अधिकारी टोकन देने के बाद भी खाद का वितरण नहीं कर रहे.जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद जिन किसानों के पास पर्चियां थी उन सभी किसानों के नाम तहसीलदार ने डायरी में नोट कर लिए, और उन्हें कल खाद वितरण कराने का आश्वासन दिया जिसके बाद किसानों का आक्रोश खत्म हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details