अशोकनगर।पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते ताजियों को ट्रकों में रखवा कर करबला ताल पर पहुंचाया गया. जहां समाज के लोगों ने प्रशासन की मौजूदगी में ताजियों को तालाब में विसर्जित किया है.
प्रशासन ने ट्रॉलियों में रखकर करबला ताल में ताजियों का किया विसर्जन - Ashoknagar collector
पुलिस प्रशासन की सख्ती के चलते ताजियों को ट्रकों में रखवाकर करबला ताल पर पहुंचाया गया. जहां समाज के लोगों ने प्रशासन की मौजूदगी में ताजियों को तालाब में विसर्जित किया है.
![प्रशासन ने ट्रॉलियों में रखकर करबला ताल में ताजियों का किया विसर्जन Immersion of Tajis in Karbala Taal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8618101-thumbnail-3x2-mm.jpg)
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस प्रशासन प्रत्येक त्योहार पर सख्ती दिखाते हुए एहतियात बरता जा रहा है. ताकि लोग सुरक्षित रह सकें. ऐसे में शहर भर में आज के दिन ताजियों का गस्त होता था. लेकिन भीड़भाड़ ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ताजियों को प्रत्येक वार्ड से ट्रकों में रखवा कर कोलुआ रोड स्थित करबला ताल तक पहुंचाया है. जहां समाज के लोगों ने विधि विधान से ताजियों का पूजन अर्चन किया. इसके बाद ताजियों को तालाब में विसर्जित किया गया है.
एक दिन पूर्व गणेश विसर्जन के दिन में सभी वार्डों से भगवान गणेश की प्रतिमा शासकीय वाहनों के माध्यम से तुलसी सरोवर तालाब पर पहुंची थी. जहां प्रशासन द्वारा इन सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया था. इन कार्यक्रमों को लेकर प्रशासन काफी सजग दिखा. जहां इन धार्मिक कार्यक्रमों में भी अधिक भीड़भाड़ नहीं दिखाई दी. हालांकि भाई चारे के साथ इन सभी धार्मिक आयोजन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.