मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब घर बैठे फोन पर ले सकेंगे डॉक्टरों से सलाह, जिला अस्पताल में टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू

मरीजों की परेशानी को देखते हुए जिला हॉस्पिटल ने एक नंबर जारी किया है, जिस पर फोन कर मरीज डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे. मरीजों को हॉस्पिटल में लाइन नही लगानी पड़ेगी. कोरोना महामारी की वजह से यह फैसला लिया गया है.

Telemedicine facility started
टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरु

By

Published : May 18, 2020, 10:46 PM IST

अशोकनगर। जिले में कोरोना की वजह से मरीज इलाज के लिए हॉस्पिटल नही जा पा रहे हैं. मामले को देखते हुए सिविल सर्जन ने मरीजों को फोन पर ही सलाह देना शुरू किया है. यह सुविधा जिला अस्पताल में शुरू की जा चुकी है.

टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरु

दरअसल गांव के लोगों को लॉकडाउन में शहर जाकर इलाज कराने में परेशानी होती थी. इसी के चलते जिला अस्पताल ने लोगों को फोन पर ही स्वास्थ्य के बारे में परामर्श देना शुरू कर दिया है. मरीज विशेषज्ञ डॉक्टरों से अब फ्री में परामर्श ले सकेंगे. यह सुविधा जिला अस्पताल में शुरू की गई है, जिसे टेलीमेडिसिन नाम दिया गया है.

ग्रामीण अंचल के मरीज अब सर्दी, जुकाम, पेट दर्द जैसी अन्य बीमारी के बारे में कंट्रोल रुम के नंबर 9340624573 पर फोन कर डॉक्टर से परामर्श ले सकेंगे. यदि डॉक्टर की सलाह पर ली गई दवा से मरीज एक-दो दिन में ठीक नहीं होता तो फिर से फोन करना होगा, जिसके बाद डॉक्टर फिर से मरीज को उपचार बताएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details