अशोकनगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए देश भर में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि संग्रह अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए जिले से एक करोड़ रुपए की राशि का एकत्रीकरण करने का लक्ष्य बनाया गया है. इसके तहत गांव-गांव पहुंचकर कार्यकर्ता राशि एकत्रित करेंगे, जिसके लिए 1500 कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं.
जिले में कुल 815 गांव हैं. प्रत्येक गांव में 2-2 कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया है, जो गांव के लोगों से संपर्क कर राशि को एकत्रित करेंगे. इसके लिए 10 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के कूपन बनाए गए है. इसके अलावा 2000 रुपये से ऊपर धनराशि भेंट करने वाले श्रद्धालु को रसीद दी जाएगी. साथ ही उन्हें आयकर विभाग में 50 प्रतिशत छूट भी मिलेगी.
अयोध्या: राशि एकत्रित करने का रखा गया लक्ष्य, 1500 कार्यकर्ताओं की बनी टोलियां - अयोध्या धाम
अयोध्या धाम में भगवान राम का भव्य मंदिर निर्माण हों, इसके लिए अशोकनगर जिले से एक करोड़ रुपए की राशि का एकत्रीकरण करने का लक्ष्य बनाया गया है. इसी को लेकर 1500 कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलियां बनाई गई हैं.
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 7 खंड बनाए गए हैं, जिसे 12 इकाइयों में बांटा गया है. इन्हें 76 मंडल और 21 बस्तियों में विभाजित किया गया है. जो भी राशि एकत्रित की जाएगी, उसे 48 घंटे के अंदर बैंक में जमा कराने की जिम्मेदारी संग्राहक की रहेगी.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक एवं समिति सेवा प्रमुख अशोक अग्रवाल के मुताबिक, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास समिति ने तय किया है कि हर एक देशवासी की मंदिर में सहभागिता रहे. इसके लिए हर परिवार से निधि संग्रह किया जा रहा है. समिति सेवा प्रमुख का कहना है कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य मंदिर निर्माण के अलावा राष्ट्र का निर्माण करना भी है, ताकि प्रत्येक हिंदू की आस्था भगवान राम के मंदिर में बनी रहे.