मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शांतिपूर्ण हुआ बार काउंसलिंग मतदान, 230 में से 192 अधिवक्ताओं ने दिया वोट - mp news

शुक्रवार को प्रदेशभर में स्टेट बार काउंसलिंग के चुनावों का समापन हुआ. बता दें कि इस बार अशोकनगर से अधिवक्ता राहुल जैन मैदान में हैं.

state-bar-counseling-elections-ended-in-the-state-in-ashoknagar
शांतिपूर्ण हुआ मतदान

By

Published : Jan 17, 2020, 8:45 PM IST

अशोकनगर। शुक्रवार को स्टेट बार काउंसिल के चुनावों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. बता दें कि इस बार अशोकनगर से अधिवक्ता राहुल जैन मैदान में हैं. राज्य अधिवक्ता परिषद के चुनाव में 25 पदों के लिए 145 उम्मीदवार हैं.

न्यायालय प्रांगण में हो रही मतदान प्रक्रिया में 230 अधिवक्ताओं को मतदान करना था. मुख्य निर्वाचन अधिकारी और अपर जिला जज पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि अशोकनगर से 230 अभिभाषकों का मतदान होना था, जिनमें से 192 अभिभाषकों ने ही मतदान किया.

शांतिपूर्ण हुआ मतदान

चुनाव प्रक्रिया का संपादन मुख्य निर्वाचन अधिकारी अपर जिला जज पंकज कुमार वर्मा और उनके सहयोगी जेएमएफसी अभिषेक दीक्षित, जेएमएफसी शालिनी भंडारी ने कराया. वहीं मतदान प्रक्रिया के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एके जोशी ने प्रथम एडीजे महेश चौहान के साथ मतदान स्थल का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details