मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SP तरुण नायक ने संभाली अशोकनगर की कमान, चुनावी तैयारियों पर रखी अपनी बात - अशोकनगर एसपी तरुण नायक

एसपी तरुण नायक ने अशोकनगर जिले में अपनी कमान संभाल ली है, उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए.

SP tarun nayak took charge
एसपी तरुण नायक ने संभाली कमान

By

Published : Oct 27, 2020, 4:28 PM IST

अशोकनगर।कांग्रेस पार्टी की लगातार शिकायत के बाद जिले के कलेक्टर और एसपी का तबादला कर दिया गया है, जिसमें एसपी के पद पर तरुण नायक ने कमान संभाली है, जहां उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर अपने विचार साझा किए.

एसपी तरुण नायक ने संभाली कमान

पढ़े:एसपी ने संवेदनशील क्षेत्रों में किया पैदल भ्रमण

शांतिपूर्ण तरीके से होगा चुनाव
इस दौरान एसपी तरुण नायक ने बताया कि, वह दूसरी बार अशोकनगर में एसपी का पदभार संभाल रहे हैं. जहां इस समय उपचुनाव का दौर चल रहा है, जिसके मद्देनजर चुनाव को बेहद स्पष्ट, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जो भी शिकायत आती हैं, उनका शीघ्र निराकरण किया जाएगा. इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया जा रहा है, जिस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

बाहर से किए जाएंगे पुलिस बल तैनात
एसपी तरुण नायक ने यह भी बताया कि, अशोकनगर जिले में पहले भी चुनाव हो चुका है. इसलिए उपचुनाव कराना कोई बड़ी बात नहीं है. इसलिए इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से ही चुनाव संपन्न कराया जाएगा. इस दौरान जिले सहित बाहर से भी पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, ताकि चुनाव में बिगड़े हुए हालात ना उत्पन्न ना हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details