अशोकनगर। कोरोना काल के चलते लोगों के जेहन में कोरोना संक्रमण का संकट का डर सताने लगा है. कोरोना संक्रमण के चलते जहां जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ऐसे में घरों के अंदर लोग अपने आप को मोटिवेट कर सकें. अशोक नगर पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने लोगों के जीवन शैली पर आधारित एक कविता तैयार की है. जिसे उन्होंने पढ़कर भी सुनाया है. एसपी रघुवंश सिंह ने बताया कि यह एक ऐसा समय है, जिसमें हमारे घर के बाहर तो लक्ष्मण रेखा खींची हुई है. लेकिन ऐसे में हम अपने परिवार का बेहतर ध्यान रख सकते हैं. परिवार के साथ बैठकर मौज मस्ती कर सकते हैं.
Industrial Area Pithampur: ऑक्सीजन मिलने के लिए प्लांट के बाहर लंबी कतार