अशोकनगर। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए पुलिस अधीक्षक रघुवंशी भदौरिया ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पौधरोपण किया. पौधे सुरक्षित बने रहें, इसके लिए उन पर ट्री गार्ड भी लगवाए गए. पर्यावरण को संरक्षित एवं लोगों को शुद्ध हवा मिले, इसके लिए लगातार कई सामाजिक संगठनों द्वारा शहर भर में कई स्थानों पर पौध रोपण किए जा रहे हैं.
अशोकनगर: एसपी ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में किया पौध रोपण - Ashoknagar Police Control Room
अशोकनगर में एसपी समेत तमाम पुलिस कर्मियों ने पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. पुलिस अधीक्षक रघुवंशी भदौरिया ने इस मौके पर सभी थाना प्रभारियों से पौधे लगाने की अपील की.
इसी क्रम में पुलिस द्वारा भी पौधरोपण का आयोजन किया गया. इसी दौरान पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में 51 पौधों को रोपे गए. इन सभी पौधों के सामने पुलिस अधिकारियों ने अपने नाम की पट्टी भी लगवाई, पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पौध रोपण करने वाले पुलिसकर्मी को सौंपी गई है.
पुलिस अधीक्षक भदौरिया ने बताया कि, स्वच्छ वातावरण के लिए पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि, वे अपनी थाना क्षेत्र में पौधरोपण करें एवं लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें.