अशोकनगर।शहर में श्रीराम सिद्ध कला परिषद ने अपने चौथे साल पर रामलीला का मंचन किया. ये रामलीला शहरवासियों के लिए एक अनोखी रामलीला रही, क्योंकि इसके समापन पर मरणासन्न रावण ने राम से तीन वरदान मांगे. रावण ने प्रभु राम से वरदान मांगा कि भविष्य में लोग तालाब स्वच्छ रखें, जल संरक्षण पर ध्यान दें और बेटियों को शिक्षित करें, साथ ही बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता पर लघु नाटिका और आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियां भी दीं.
लोगों को दिया गया सोशल मैसेज रामलीला में दिए गए शिक्षाप्रद संदेश
ये रामलीला दर्शकों के लिए बेहद खास रही. इसमें दर्शकों को कलाकारों ने कई शिक्षाप्रद संदेश दिए. इस रामलीला में रावण ने राम से कहा कि मैं जब तक जीवित रहा, लंका में नदी-तालाब सुरक्षित रहे. प्रभु ये नदी-तालाब भविष्य में भी इसी तरह साफ-स्वच्छ रहें, ऐसी कृपा मुझ पर करना. साथ ही रावण ने बेटियों को शिक्षित करने का भी वरदान मांगा. उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षा मिले, ताकि वे परिवार का नाम रोशन कर सकें. आगे ये भी कहा कि एक दिन ऐसा समय आएगा, जब लोगों को पानी नहीं मिलेगा. हे प्रभु! मुझे वरदान दो कि जल संरक्षण के प्रति लोग जागरूक रहें.
लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश
लघु नाटिका कर दिया स्वच्छता का संदेश
रामलीला में बाहर से आए कलाकारों ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए लघु नाटिका का मंचन किया. इस दौरान कलाकारों ने फिल्म मेरा नाम जोकर, जीना यहां मरना यहां गाने के माध्यम से स्वच्छता का संदेश भी दिया. साथ ही कलाकारों ने मंच पर झाड़ू लेकर साफ-सफाई भी की. इस तरह के दृश्यों को पहली बार देखकर लोगों ने ताली बजाकर स्वच्छता के संदेश का स्वागत किया.