मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पति की मौत के बाद महिला SI ने जिला अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप - SI husband die news

कोरोना के बढ़ते इस दौर में अस्पतालों में बेड की कमी होने लगी है. संक्रमित मरीजों की संख्या इतना ज्यादा हो गई है कि अन्य बीमारियों के पीड़ितों को अस्पतालों में सही से इलाज नहीं मिल पा रहा है. जिले की महिला SI ने अपने पति को, पेट में तेज दर्द और शरीर में तनाव होने की स्थिति में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

Woman SI recounting the pain of her husband's death
अपने पति के मौत की दर्द बयां करती महिला एसआई

By

Published : May 6, 2021, 1:50 PM IST

अशोकनगर।प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. इस बीच जिला अस्पताल में अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. लिहाजा, ऐसे मरीजों की लगातार मौत होने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी तरह का एक मामला अशोकनगर जिला अस्पताल से सामने आया है. यहां एक महिला SI ने अपने पति को, पेट में तेज दर्द और शरीर में तनाव होने की स्थिति में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला SI ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

एसआई महिला के पति का इलाज के दैरान मौत

महिला SI ने अस्पताल पर लगाए लापरवाही के आरोप

इस समय पूरे देश में कोविड महामारी से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को इलाज के लिए एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में भटकना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला जिला अस्पताल अशोकनगर से आया है. एक महिला SI ने अपने पति को, पेट में तेज दर्द और शरीर में तनाव होने की स्थिति में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसके पति कमलेश भगत की मौत हो गई. पटवारी की पत्नी जो मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, उसने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि रात के समय मेरे पति कमलेश भगत के पेट में बहुत तेज दर्द उठा था और शरीर में तनाव की स्थिति बन रही थी, जिसके बाद उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां बेड नहीं मिलने के कारण उन्हें जमीन पर लेटा दिया गया. मैं रात भर डॉक्टरों से निवेदन करती रही, लेकिन किसी ने भी मेरी एक ना सुनी. केवल इलाज के नाम पर एक इंजेक्शन लगाया गया और आखिरकार मेरे पति की मौत हो गई.

कोरोना मरीजों को विधायक ने सुनाई हनुमान चालीसा, देखें वीडियो

अस्पताल में नहीं मिल पा रहे बेड

बता दें की जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण सारे बेड भर चुके हैं. अब यहां अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलने में दिक्कत हो रही है. जिले में कई निजी अस्पतालों को उनके संचालकों ने बंद कर दिया है, जिससे मरीजों को और भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details