अशोकनगर। जिले के नई सराय तहसील के ग्राम घटावदा में अपने ही खेत में काम कर रहे किसान के ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते ट्रैक्टर से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी. कुछ ही समय में ट्रैक्टर पूरी तरह जलकर खाक हो गया. हालांकि गांव में जब तक ट्रैक्टर तक पानी पहुंचाया गया तब तक वह पूरी तरह जल चुका था.
अशोकनगर : आग लगने से ट्रैक्टर जलकर हुआ खाक, लगभग 5 लाख का नुकसान
अशोकनगर के ग्राम घटावदा में एक किसान के ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना भी दी. लेकिन जब तक फायर बिग्रेड गांव पहुंचती तब तक ट्रैक्टर पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.
ट्रैक्टर में शॉट सर्किट से लगी आग
बता दें की घटावदा गांव की ट्रैक्टर मालिक भानु रघुवंशी अपने खेत में काम कर रही थी, तभी ट्रैक्टर में अचानक तेज शार्ट सर्किट हुआ और ट्रैक्टर की वायरिंग में आग लग गई. आग लगते देख गांव के लोग ट्रैक्टर के पास पहुंचे और फायर बिग्रेड को सूचना भी दी. लेकिन जब तक ट्रैक्टर तक पानी पहुंच पाता वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया. ट्रैक्टर मालिक के अनुसार उनके पास 8 साल पुराना ट्रैक्टर था, जिसकी वर्तमान में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है.