अशोकनगर। जिला अस्पताल के एसएनसीयू (SNCU) वार्ड में रविवार को शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई. जिससे अस्पताल में हाहाकार मच गया. आग लगने के कारण अस्पताल से तेज धमाके की आवाजें सुनाई दी और तेज धुआं उठने लगा. अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 14 नवजातों को स्टाफ नर्स ने आग लगने के तुरंत बाद वहां से शिफ्ट कर लिया जिससे किसी भी नवजात को नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, अस्पताल के कर्मियों और इलेक्ट्रीशियनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है.
अशोकनगर जिला अस्पताल के SNCU वार्ड में लगी आग, 14 नवजात थे भर्ती - Shoknagar MLA Jajpal Singh Jadji
अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती 14 नवजातों को स्टाफ नर्स ने आग लगने के तुरंत बाद वहां से शिफ्ट कर लिया जिससे किसी भी नवजात को नुकसान नहीं पहुंचा है.
जिला अस्पताल
गोदाम में आग लगने से लाखों की दवा जलकर खाक, बचाई गई black fungus की दवा
- नवजात वापस भर्ती
अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में आग बुझाने के बाद सभी 14 नवजातों को वापस वहां भर्ती कर दिया गया है और आग की सूचना मिलने पर अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने हादसे का मुआयना किया है.