मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तीन अलग-अगल मामलों में कई लीटर शराब जब्त, गौवंश से भरा ट्रक भी बरामद - कई लीटर शराब जब्त

अशोकनगर के इकोदिया और धार के मनावर में पुलिस ने कार्रवाई कर गौवंश से भरे ट्रक में अवैध शराब और एक अन्य शराब से भरा वाहन जब्त किया है.

Several liters of liquor seized
कई लीटर शराब जब्त

By

Published : Oct 4, 2020, 4:39 PM IST

अशोकनगर/धार/छिंदवाड़ा।अशोकनगर के इकोदिया और धार के मनावर में पुलिस ने कार्रवाई कर गौवंश से भरे ट्रक में अवैध शराब और एक अन्य शराब से भरा वाहन जब्त किया है. इसके अलावा छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पुलिस ने मोबाइल दुकान के नाम पर बेचे जा रही शराब का भी खुलासा किया है.

गौवंश से भरे ट्रक में शराब जब्त

गौवंश से भरे ट्रक में शराब जब्त
अशोकनगर की बहादुरपुर पुलिस ने देर रात इकोदिया के पास एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें गौवंश के साथ-साथ 400 लीटर शराब बरामद की गई. देर रात गश्त के दौरान बहादुरपुर पुलिस ने एक ट्रक को संदिग्ध समझकर रोकने का प्रयास किया तो, लेकिन ट्रक चालक ने 3 आरक्षकों को गेट से नीचे पटक दिया, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया और करीला मार्ग पर इकोदिया के नजदीक पकड़ लिया.

धार में शराब से भरा वाहन जब्त

धार में शराब से भरा वाहन जब्त
धार जिले की मनावर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब से भरे वाहन को ग्रामीणों की मदद से पकड़ा है. वाहन चालक पुलिस व ग्रामीणों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने वाहन की चेकिंग में शराब की 3 देशी पेटी व 1 बियर की पेटी मिली है. फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

मोबाइल दुकान पर शराब तश्करी
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा में एक मोबाइल की दुकान में महाराष्ट्र से लाकर शराब बेची जा रही थी. पांढुर्णा आबकारी और पुलिस ने कार्रवाई कर 1 आरोपी को शराब बेचते गिरफ्तार किया गया हैं. मुखबिर से सूचना मिली थी की पांढुर्णा के सरकारी अस्पताल के सामने एक मोबाइल की दुकान की आड़ में कपिल उर्फ सन्नी पोपली नामक युवक और उसका एक साथी कई माह से शराब बेच रहे हैं. इसी पर पुलिस ने कार्रवाई की.

अशोकनगर के इकोदिया और धार के मनावर और छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पकड़ी गई शराब को पुलिस उपचुनाव के समय अपनी एकबड़ी कामयाबी मान रही है. वहीं अशोकनगर के इकोदिया में पकड़े गए गौवंश को पुलिस गौशाला को में सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details