मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर: तमोइया खरीदी केंद्र से गेहूं लेकर जा रहा ट्रक SDM ने किया जब्त - अशोकनगर न्यूज

अशोकनगर के तमोइया खरीदी केंद्र से गेहूं लेकर जा रहे ट्रक को SDM ने जब्त करके कोतवाली थाने भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Truck full of wheat seized
गेहूं से भरा ट्रक जब्त

By

Published : Sep 2, 2020, 5:18 PM IST

अशोकनगर। बाईपास रोड रघुवंशी धर्मशाला के सामने गेहूं से भरा एक ट्रक जब्त किया गया है. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी बंद हो चुकी है, बावजूद इसके तमोइया खरीदी केंद्र सोसायटी से गेहूं का ट्रक भरकर लाया गया. जिसकी जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा अशोकनगर एसडीएम को दी गई. एसडीएम ने रघुवंशी धर्मशाला के सामने से ट्रक को जब्त कर लिया है.

गेहूं से भरा ट्रक जब्त

एसडीएम रवि मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि, जब गेहूं से भरे ट्रक की जानकारी मांगी गई, तो चालक ने मालिक का नाम नहीं बताया, लेकिन ये गेहूं तमोइया खरीदी केंद्र से भरना बताया गया. उसका कहना था की, खरीदी केंद्र में रिजेक्ट गेहूं को इस ट्रक में लोड किया गया है. ट्रक को जब्त करके कोतवाली थाने भिजवा दिया गया है. माल किसका है इसकी जानकारी खाद्य विभाग द्वारा जुटाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details