अशोकनगर। एक मामला सामने आया है, जहां एक 12वीं के छात्र ने अपने साथ पढ़ने वाली छात्राओं को और स्कूल की एक शिक्षिका को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठे हैं. छात्र द्वारा अपने ही स्कूल की शिक्षिका और सहपाठी छात्राओं के अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. इसी मामले में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है.
ब्लैकमेलिंग कर ठगे लाखों रुपए:छात्र अनेक लड़कियों को इस तरह के ब्लैकमेलिंग कर जाल में फंसाने का प्रयास करता था. अपने नए शिकार के लिए छात्र ने अपने साथ के एक छात्रा को भी लिंक भेजा. लेकिन उसका प्लान कामयाब होता उससे पहले ही छात्रा ने यह बात अपनी दादी को बता दी. इसके बाद परिजनों के साथ छात्रा ने कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. मामले का खुलासा होते ही अन्य पीड़ित छात्राओं ने भी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई.