अशोकनगर। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की जान की परवाह करते हुए नगर पालिक परिषद ने थाने को सेनिटाइज करवाया. दरअसल कोरोना के चलते कई पुलिस जवान चिंता व्यक्त कर रहे हैं, क्योंकि ड्यूटी के दौरान वे कई तरह के लोगों के संपर्क में आते हैं. जिससे उन्हें कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर चिंता बनी रहती है. इन्हीं सब बातों को देखते हुए जीआरपी थाना प्रभारी जसवंत सिंह परमार ने नगर पालिका में थाने को सेनिटाइज करने के लिए निवेदन किया था. जिसके बाद नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने जीआरपी थाने में सेनिटाइजर का छिड़काव किया.
अशोकनगर : पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए थाने को किया सेनिटाइज - ashoknagar
अशोकनगर। कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं की जान की परवाह करते हुए नगर पालिक परिषद ने थाने को सेनिटाइज करवाया.
पुलिस को संक्रमण से बचाने के लिए थाने में किया छिड़काव
जीआरपी थाना प्रभारी परमार का कहना है कि हमारे थाने में 10 स्टेशन आते हैं, लेकिन रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान हमारे थाने के जवान कई लोगों के संपर्क में भी आते रहते हैं. जिसके कारण कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बना रहता है. इसीलिए नगर पालिका द्वारा जीआरपी थाने को सेनिटाइज कराया गया है.और आगे भी लगातार इस बात का ध्यान रखा जाएगा.