अशोकनगर। जैसे-जैसे उपचुनाव नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे सूबे की सियासत गरमा रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के पूर्व सीएम कमलनाथ पर दिए गए बयान पर कांग्रस सरकार में मंत्री रहे सचिन यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, 'कोरोना के चलते प्रदेश का हाल बेहाल हुआ है. उसकी जिम्मेदार बीजेपी है. बीजेपी को सत्ता की भूख इतनी थी कि, जो लॉकडाउन पहले लगना था, उसे सत्ता के लालच के चलते देर से लगाया गया. जिसके बाद हालात बिगड़ गए'. पूर्व मंत्री ने कहा कि, 'ये वहीं बीजेपी है, जब विधानसभा सत्र की बैठक में जब हमारे विधायक मास्क लगाकर गए, तो इन्होंने मजाक उड़ाया था'.
विश्वास सारंग के बयान पर सचिन यादव का पलटवार, कहा- बीजेपी की वजह से फैला कोरोना - सचिन यादव ने विश्वास सारंग को दिया जबाव
विश्वास सारंग के कमलनाथ को लेकर दिए गए बयान पर पूर्व मंत्री सचिन यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी की सत्ता की भूख का परिणाम आज पूरा देश भुगत रहा है.
पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता विश्वास सारंग ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने का जिम्मेदार पूर्व की कमलनाथ सरकार को ठहराया था. उन्होंने कहा था कि, 'प्रदेश में जब कोरोना दस्तक दे रहा था, तब कमलनाथ इंदौर में आईफा अवार्ड की तैयारी कर रहे थे. अभिनेत्रियों के साथ ठुमका लगाने में व्यस्त थे. कमर में हाथ डालकर फोटो खिंचवा रहे थे'. सारंग ने कहा था कि, तभी अगर इस महामारी को रोकने के लिए सही कदम उठाए गए होते, तो प्रदेश की ये हालत नहीं होती, जिसके जवाब में सचिन यादव ने बीजेपी पर पलटवार किया है.