मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चेतन भार्गव पर दर्ज FIR वापस लेने की मांग, RSS स्वयं सेवकों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - गुना

गुना जिले में सैनिटाइजर- मास्क बांटने को लेकर पूर्व आरएसएस प्रचारक चेतन भार्गव पर दर्ज FIR को वापस लेने की मांग को लेकर अशोकनगर जिले में स्वयं सेवकों ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

Demand to withdraw the FIR lodged against Chetan Bhargava
आरएसएस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 21, 2020, 5:05 PM IST

अशोकनगर। गुना जिले के आरोन थाने में सैनिटाइजर- मास्क बांटने को लेकर पूर्व आरएसएस प्रचारक चेतन भार्गव पर 1 माह पहले एफआईआर दर्ज हुई थी. एफआईआर को वापस लेने की मांग को लेकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अशोकनगर जिले में कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.

बता दें कि गुना जिले के आरोन तहसील में पूर्व प्रचारक एवं समाजसेवी चेतन भार्गव अपने साथियों के साथ जनता के बीच जाकर मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे. कोरोना से बचाव के तरीके भी बता रहे थे. जिसके बाद थाना प्रभारी आरोन द्वारा उन पर कई धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था.

ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने बताया कि लॉकडाउन के समय में अन्य राजनीतिक नेताओं द्वारा गांव-गांव जाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है और हजारों लोगों की भीड़ एकत्रित कर गाइडलाइन का पालन भी नहीं किया जा रहा है, जिसकी जानकारी शासन प्रशासन को भी है. लेकिन अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह की कोई कार्रवाई इन नेताओं पर नहीं की जा रही है, जबकि दूसरी ओर मास्क और सैनिटाइजर बांटने के पुनीत कार्य के बाद पूर्व प्रचारक पर एफआईआर दर्ज हुई है, जो गलत है. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर उन पर दर्ज एफआईआर वापस लेने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details