अशोकनगर। ग्वालियर रेंज के डीआईजी अवध किशोर पांडे इन दिनों जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. पुलिसकर्मियों ने डीआईजी के सामने बलवा मॉकड्रिल की. जिसके बाद उन्होंने पुलिसकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के टिप्स भी दिए. इसके बाद दरबार लगाकर पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं.
ग्वालियर के रेंज डीआईजी ने किया वार्षिक निरीक्षण, अशोकनगर पुलिस लाइन में हुई मॉक ड्रिल - बलवा मॉकड्रिल
ग्वालियर रेंज के डीआईजी वार्षिक निरीक्षण करने अशोकनगर पुलिस लाइन पहुंचे. जहां पुलिसकर्मियों ने डीआईजी के सामने बलवा मॉक ड्रिल की और पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं.
बलवा मॉकड्रिल
डीआईजी अवध किशोर पांडे ने कहा कि जिले के पुलिस थानों का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी कड़ी में यहां का दौरा किया गया. इसके बाद अन्य पुलिस स्टेशन का भी निरीक्षण किया जाएगा.