अशोकनगर। चुनाव आयोग ने प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस की तरफ से अशोक नगर विधानसभा सीट के दोनों ही प्रत्याशियों ने कमर कस ली है. दोनों ही प्रत्याशी अपने-अपने एजेंडे में शहर के विकास की प्राथमिकताएं मीडिया के सामने पेश कर रहे हैं.
अशोकनगर विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने चुनाव के दौरान साडोरा में महाविद्यालय खोलने की बात कही है, जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी ने कहा है कि इन्हें यह भी पता नहीं कि साडोरा में महाविद्यालय खुल चुका है और उसमें छात्र भी अध्ययनरत हैं.