मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले बिगड़े नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बोल, बोले- सिंधिया जमीन चोर, बोले ईडी मोदी की गुलाम

एमपी में चुनावी सरगर्मी तेज है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने आमर्यादित भाषा उपयोग करते हुए सिंधिया पर निशाना साधा, इसके अलावा ईडी को भी कटघरे में खड़ा किया.

MP Election 2023
गोविंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 9:09 PM IST

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का बयान

अशोकनगर। मध्य प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. कुछ ही दिन बाद आचार संहिता भी लगने वाली है. इसके पहले ही नेताओं के बगावती और अमर्यादित तंज मंचों पर सरेआम सुनाई देने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर विधानसभा में सामने आया है. इसमें देर रात आम सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह शब्दों की मर्यादा तक भूल गए. उन्होंने भाजपा के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जुबानी हमला बोला. उनकी भाषा शैली ने राजनीति की मर्यादा को तार-तार करने का काम किया है.

कांग्रेस प्रदेश भर में निकाल रही जन आक्रोश यात्रा: बता दें, कांग्रेस पार्टी की तरफ से जन आक्रोश यात्रा निकाल जा रही है. इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह भी अशोकनगर पहुंचे थे. जहां देर रात रसीला चौराहे पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिंदी चोर सहित जमीन चोर तक कह दिया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के अलावा उन्होंने मोदी पर आरोप लगाते हुए "ईडी" को मोदी का गुलाम बताया.


नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा,हमारे पास केवल खेती है. इसके अलावा हमारे पास कोई व्यापार नहीं. हमारे घर पर ईडी का नोटिस आ गया. जबकि भाजपा में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास करोड़ों की जायदाद हो गई है. उनके घर ईडी छापा नहीं डालती. ईडी तो भाजपा की गुलाम है. गुलाम के लिए कुछ नहीं, गुलाम तो सिर्फ आदेश मानती है. गुलाम की कोई हैसियत नहीं होती. उन्हें तो बस मोदी का आदेश मिल गया. चुन चुन कर कांग्रेस के नेताओ को ईडी में फंसाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें...

गोविंद सिंह ने कहा कि हमने कोई ऐसा काम जीवन में नहीं किया है जिसके कारण हमें सर झुकाना पड़े. गोविंद सिंह ने कहा कि हमने कमलनाथ जी से निवेदन किया है जब आप मुख्यमंत्री बने तो एक आयोग का गठन करें. जिसमें भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने जेल भेजने का काम किया जाए. उसमें चाहे ज्योति प्रसाद हों या कोई मंत्री. उन्होंने कहा कि 53 सालों से ग्वालियर नगर निगम चुनाव हार रही थी. लेकिन सिंधिया के विरोध के बाद भी कांग्रेस ने नगर निगम पर कांग्रेस ने कब्जा किया. मुरैना नगर निगम भी हार रही थी, लेकिन कांग्रेस के बहादुर कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को धूल चटाने का काम किया है और कांग्रेस का महापौर बनाकर साबित कर दिया की सिंधिया तो जमीन चोर था.

गोविंद सिंह ने कहाकि मैंने तो राहुल गांधी जी से बहुत पहले कहा था, कि देश भर में आजादी आ गई. लेकिन हमारा ग्वालियर चंबल संभाग के कांग्रेसी कब आजाद होंगे...? लेकिन ईश्वर ने ऐसा काम किया कि वह खुद ही चले गए. जिससे जमीन स्तर पर काम करने वाला हमारा हर कार्यकर्ता सम्मानित हो रहा है. सीना तान के राजनीतिक कर रहा है. वही गोविंद सिंह ने बताया कि जब कांग्रेस में सिंधिया थे तो उनको सम्मान दिया जाता था, महाराज कहा जाता था. लेकिन आज उनको भाजपा ने उनकी औकात दिखाने का काम किया है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details