अशोकनगर। नगर पालिका में आने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए वार्डों का आरक्षण किया गया है. जो जिले में परिसीमन के कारण नगर पालिका के आरक्षण का कार्य रुका हुआ था. उसे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभय वर्मा की मौजूदगी में संपन्न किया गया है. इस प्रक्रिया में नगर पालिका परिषद पर महिला अध्यक्ष का कब्जा रहा है. इसके साथ ही 11 वार्डों में भी महिलाएं पार्षद रही हैं, लेकिन आरक्षण प्रक्रिया में केवल पुरुष की मौजूदगी राजनीति की धुरी पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह लगाती है. इस दौरान कोई महिला पार्षद उपस्थित नहीं थी.
13 वार्ड हुए अनारक्षित
आरक्षण प्रक्रिया के बाद 13 वार्ड अनारक्षित किए गए हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के लोग भी चुनाव लड़ सकेंगे. वहीं कुछ वार्ड महिला वर्ग के लिए आरक्षित थे, जिसे भी अनारक्षित कर दिया गया है.