मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 11 लोग क्वॉरेंटाइन - ग्रीन जोन में अशोकनगर

अशोकनगर के सिरसी पछार में एक गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, जिसके बाद 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन और 18 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है.

pregnant woman came positive
महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

By

Published : May 11, 2020, 10:00 PM IST

अशोकनगर। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सिरसी पछार में 2 महीने की गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे कराया. जिसमें 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन और 18 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया है.

सिरसी पछार में रविवार को चंद्रेश अहिरवार की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 3 किलोमीटर के एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. इस दौरान कबीरा, खड़ीचरा, सिमरिया, पिपनावदा और सलमाई को सील कर दिया गया है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में सर्वे कराया गया. जिसके बाद 11 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया और 18 लोगों की कोरोना टेस्ट का सैंपल भेजा गया.

देहात टीआई ने वितरित किए साबुन

ग्राम सिरसी पछार में सीमाएं सील होने के दौरान देहात टीआई उपेंद्र भाटी ने ग्रामीणों को साबुन वितरित किए. साथ ही ग्रामीणों को हर 10 मिनट में हाथ धोने की सलाह दी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस की सलाह भी ग्रामीणों को दी गई. टीआई ने ग्रामीणों को हाथों की धुलाई करने और घर पर बैठकर टीवी देखने की सलाह दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details