मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 98 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव - lockdown

मृतक कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए पति अजब सिंह, डॉक्टर, स्टाफ नर्स, 108 वाहन के चालक सहित परिजनों और मरीजों के सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

Report of 98 people came negative in Ashoknagar
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 98 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

By

Published : May 2, 2020, 3:48 PM IST

अशोकनगर। जिले की तहसील ईसागढ़ निवासी शांति बाई को लूज मोशन के चलते जिला अस्पताल से भोपाल रेफर किया गया था. जिसके बाद भोपाल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी. इस दौरान उसका कोरोना सैंपल भी लिया गया था. जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद अशोकनगर जिले में हड़कंप मच गया था. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने मृतक शांति बाई के घर के आस-पास के इलाके को सील कर उसके संपर्क में आने वाले लोगों की हिस्ट्री निकाली, जिसके बाद मृतक महिला के संपर्क में आने वाले 98 लोगों के सैंपल लिए गए. जिसमें मृतक महिला के पति अजब सिंह, डॉक्टर, स्टाफ नर्स, 108 वाहन के चालक सहित परिजनों और मरीजों के सैंपल शामिल थे. लेकिन शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय में इन सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिसके बाद जिले के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.

मृतक शांति बाई की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसका पति अजब सिंह जैसे हमीदिया हॉस्पिटल भोपाल में आइसोलेट किया गया, वो मौका पाकर एंबुलेंस के जरिए भाग गया था. जिसकी तलाश पुलिस प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई थी. लेकिन बहादुरपुर थाना अंतर्गत चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया गया एवं अशोक नगर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जसराम त्रिवेदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शांति बाई के पति सहित 98 लोगों के कोरोना टेस्ट कराया गया था. जिसमें शनिवार को सभी रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. जिसके बाद हम दावे से कह सकते हैं कि हमारा शहर एवं जिला कोरोना रहित हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details