अशोकनगर। कृषि उपज मंडी परिसर में हम्मालों ने अपने अध्यक्ष बाबूलाल दैलवार के निर्वाचन के बाद विशाल विजय जुलूस निकाला. इस दौरान पहले अध्यक्ष ने हम्मालों की बैठक बुलाई और फिर शहर के प्रमुख मार्गों से जुलूस निकाला गया. कृषि उपज मंडी परिसर में राष्ट्रीय हम्माल संघ द्वारा इस रैली का आयोजन किया गया.
राष्ट्रीय हम्माल संघ ने शहर में निकाला विजय जुलूस, सैकड़ों हम्माल हुए शामिल - राष्ट्रीय हम्माल संघ ने शहर में निकाला विजय जुलूस
अशोकनगर में राष्ट्रीय हम्माल संघ ने नए अध्यक्ष के चुने जाने के बाद विजय जूलूस निकाला. विशाल रैली में भारी संख्या में हम्माल संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हम्मालों का विजय जुलूस
जीत के अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वो हम्मालों के हक के लिए हमेशा तत्पर होकर काम करेंगे और अपने साथियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि वे कृषि उपज मंडी में व्यापारियों को भी कोई परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा क्योंकि वे भी हमारे परिवार के ही सदस्य हैं.
विशाल रैली में भारी संख्या में हम्माल संघ के कार्यकर्ता मौजूद रहे और नए अध्यक्ष का संघ के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया.