मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ranji Trophy 2022: अक्षत रघुवंशी ने अशोकनगर का मान बढ़ाया, पिता ने कहा- बचपन से ही क्रिकेट खेलने का अक्षत को था शौक - अशोकनगर अक्षत रघुवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीती

बेंगलुरू में मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई को हराकर जैसे ही रणजी ट्राफी जीती, अशोकनगर में भी खुशी का माहौल हो गया. इस टीम का हिस्सा अशोकनगर के अक्षत रघुवंशी भी हैं. इस टीम में शामिल खिलाड़ियों में अक्षत की उम्र सबसे कम है. वह अभी साढ़े 18 साल के हैं. (Ranji Trophy 2022) (Ashoknagar Akshat Raghuvanshi win Ranji Trophy 2022)

Ashoknagar Akshat Raghuvanshi win Ranji Trophy 2022
अशोकनगर अक्षत रघुवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीती

By

Published : Jun 26, 2022, 10:53 PM IST

अशोकनगर। 88 साल बाद मध्य प्रदेश की टीम ने टूर्नामेंट में रणजी ट्रॉफी हासिल की है. 23 साल बाद मध्य प्रदेश की क्रिकेट टीम ने रणजी ट्राफी में दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया और पहली बार खिताब अपने नाम किया. मध्यप्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाने टीम के कप्‍तान भोपाल के आदित्य श्रीवास्तव हैं. इसको लेकर प्रदेश भर में खुशी का माहौल है. वहीं अशोकनगर का बेटा अक्षत रघुवंशी भी एमपी टीम में शामिल है. जीत की खुशी के बाद परिजनों ने मिठाई बांटकर जीत की बधाइयां एक-दूसरे को दी. (Ranji Trophy 2022)

अशोकनगर अक्षत रघुवंशी ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीती

अक्षत रघुवंशी ने जीता मैच:रणजी ट्राफी में एक अहम भूमिका निभाने अक्षय के पिता केपी रघुवंशी अशोकनगर से 20 किलोमीटर दूर शहबाजपुर के रहने वाले हैं. इन्होंने बचपन से ही अपने बेटे की रुचि अनुसार उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित ही नहीं किया, बल्कि भोपाल के कोच तक पहुंचाने में बहुत मदद की है. इसलिए आज अक्षत ने अपनी टीम के साथ मिलकर मैच को अपने नाम कराया. (Ashoknagar Akshat Raghuvanshi win Ranji Trophy 2022)

रणजी ट्रॉफी 2022

अक्षत के घर पर जीत की खुशियां:रणजी ट्राफी जितने के बाद अशोकनगर में खुशियों का माहौल है, क्योंकि अशोकनगर के बेटे ने देशभर में अपने गांव और जिले का नाम रोशन किया है. वहीं अक्षत रघुवंशी के घर पर जीत की खुशियां मनाई गई और रिश्तेदारों को मिठाई खिलाकर बधाइयां भी दी. अक्षत के पिता केपी रघुवंशी का कहना है कि अक्षत को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. वह 2 साल की उम्र में ही खिलौनों से ना खेलकर बैट बॉल से खेलता था. उसकी इसी रुचि को ध्यान में रखते हुए उसे क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया गया. (Akshat Raghuvanshi raised honor of Ashoknagar)

Ranji Trophy: MP ने जीता रणजी ट्रॉफी 2022 का खिताब, CM शिवराज ने इस अंदाज में दी बधाई

अक्षत देश का नाम करे रौशन:अक्षत की मां अनुसूइया रघुवंशी बताती हैं कि बेटे को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता का काफी योगदान रहा है. उन्होंने हमेशा बेटे की रूचि के अनुसार ही कार्य किया है, उसे आगे बढ़ाया और आज रणजी ट्रॉफी जीतने के बाद हमें बेहद खुशी हो रही है. यह जीत हमें सपनों के जैसी लग रही है. हमारी शुभकामनाएं हैं कि अक्षत और आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details