अशोकनगर। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए अशोकनगर से भी एक अष्टधातु की 11 किलो की रामशिला बनवाकर अयोध्या भेजी जाएगी. इससे पहले यह शिला जिले के सभी मंदिरों में जाएगी. जहां सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. आज अशोकनगर के बालाजी मंदिर में सुंदरकांड के साथ विधि-विधान से पूजन किया गया. जिसके बाद शिला को रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की ओर रवाना किया गया. कार्यक्रम में राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव भी शामिल हुए.
अशोकनगर से अयोध्या जाएगी अष्टधातु से बनी रामशिला, सिर पर रखकर निकले मंत्री
अशोकनगर के पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए अष्टधातु से 11 किलो वजनी रामशिला बनावाई है. जिसे जिले के सभी मंदिरों में भ्रमण कराकर अयोध्या भेजा जाएगा.
पूर्व विधायक जज्जी द्वारा संकल्प लिया गया था कि अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के 108 मंदिरों में शिला की शोभायात्रा निकाली जाएगी. मंदिरों पर शिला के पहुंचते ही ग्रामीणों के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन भी विधि विधान से किया जाएगा. पूजन किए जाने के पश्चात इस अष्ट धातु की शिला को अयोध्या ले जाया जाएगा. जहां मंदिर निर्माण समिति को सौंपकर क्षेत्र के लोगों की भावनाएं मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए समर्पित की जाएंगी.
स्थानीय रघुवंशी धर्मशाला में श्रीराम शिला पूजन, सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव रामशिला के डोले को सिर पर रखकर शोभा यात्रा में शामिल हुए. मंत्री ने कहा कि ये बड़े सौभाग्य की बात है कि सदियों बाद सनातन हिंदू समाज और राम भक्तों को खुशी अवसर मिला है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर निर्माण किया जा रहा है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस शोभा यात्रा में शामिल होने का अवसर मिला. हमारे क्षेत्र की जन भावनाओं को पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी के माध्यम से अयोध्या ले जाकर राम मंदिर निर्माण में भागीदारी निभाई जाएगी.