अशोकनगर: नगर में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एसपी ने बाइक रैली के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने का संदेश दिया. बुधवार को सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी एवं समाजसेवी संगठन के लोग बाइक रैली में शामिल हुए. गांधीचौक से शुरू हुई रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होकर कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां एसपी और विधायक के संबोधन के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया.
पुलिसकर्मियों को SP की दो टूक, 'हेलमेट नहीं पहनने पर होगी चालानी कार्रवाई' - पुलिसकर्मियों को SP की दो टूक
अशोकनगर में एसपी और सभी पुलिस कर्मियों ने हेलमेट पहनकर बाइक रैली निकाली. जिसका उद्देश्य लोगों को हेलमेट के प्रति जागरुक करना था.
रैली के समापन के मौके पर एसपी पंकज कुमावत एवं विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी एवं सामाजिक संगठन के लोगों को हेलमेट पहनने से होने वाले लाभ के बारे में बताया. वहीं विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने भी इस रैली के बाद संकल्प लिया कि वे शहर में जब भी बाइक से घूमेंगे तो हेलमेट का प्रयोग करेंगे.
एसपी ने जारी किए जरूरी निर्देश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हमारे विभाग में सभी पुलिस थाने एवं एसपी ऑफिस के बाहर चेकिंग लगाई जाएगी. शासकीय कर्मचारी बगैर हेलमेट के पाए जाते हैं, तो उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मियों के बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर उन्हें निलंबित किया जाएगा.