मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के सहयोग से बनेगा क्वारंटाइन सेंटर

अशोकनगर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत बनने वाला क्वारंटाइन सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके लिए शहर में जगह चिह्नित की जा रही है. जिले में बनने वाले इस क्वारंटाइन सेंटर को लेकर विधायक जजपाल सिंह जज्जी  ने कहा कि इसे जल्द शुरु किया जाएगा.

Quarantine Center
क्वारंटाइन सेंटर

By

Published : Apr 26, 2021, 11:42 AM IST

अशोकनगर।कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे कोरोना के सभी मरीजों को इलाज मुहैया नहीं हो पा रहा है. मद्देनजर अशोकनगर में अब श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत क्वारंटाइन सेंटर खोलने की तैयारी की जा रही है. यह क्वारंटाइन सेंटर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी के जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को बाद बनाया जा रहा है.

100 रुपए में बेच दी हजारों की जान! घूसखोर पुलिसवालों ने पैसे लेकर दी प्रदेश में एंट्री

  • 100 बेड का बनेगा क्वारंटाइन सेंटर

अशोकनगर में श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के तहत बनने वाला क्वारंटाइन सेंटर में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. इसके लिए शहर में जगह चिह्नित की जा रही है. जिले में बनने वाले इस क्वारंटाइन सेंटर को लेकर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि इसे जल्द शुरु किया जाएगा.

  • जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए सिंधिया के प्रयास

जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज लिए सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार प्रयास कर रहे हैं. वह अशोकनगर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की पूर्ति करा रहे हैं और ऑक्सीजन की कमी भी नहीं होने दे रहे हैं. वहीं, जिले में बीते दिन अचानक ऑक्सीजन की कमी आने पर विधायक जज्जी ने तत्काल ग्वालियर कलेक्टर से चर्चा कर जिले के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए थे. जिसके बाद यहां के अस्पतालों में मरीजों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल पाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details