अशोकनगर। दुनियाभर में 3 मई को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. ये दिन हर साल प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. शहर में इस मौके पर जनसंपर्क अधिकारी ने कोरोना संकटकाल में किए जा रहे काम को सराहा है. उन्होंने मीडिया के सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया.
जनसंपर्क अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई - अशोकनगर न्यूज
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस को लेकर अशोकनगर जनसंपर्क अधिकारी एसएम सिद्दीकी ने सभी मीडियाकर्मियों को बधाई दी. साथ ही कोरोना काल में किए जा रहे प्रेस के कामों की तारीफ की.
![जनसंपर्क अधिकारी ने मीडियाकर्मियों को विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर दी बधाई public-relations-officer-wishes-media-on-world-press-freedom-day-ashoknagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7041485-thumbnail-3x2-aaaa.jpg)
जनसंपर्क अधिकारी एसएम सिद्दीकी
विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर बधाई
स्थानीय निवासी विकास सोनी ने भी मीडिया के कामों को लेकर तारीफ की है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे पत्रकारों को शासन से सहायता राशि देने की बात भी कही है. इसको लेकर कुछ दिन पूर्व वे कलेक्टर मंजू शर्मा को ज्ञापन भी सौंप चुके हैं.