मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर द्वारा दिव्यांग मरीज को निजी पैथोलॉजी लैब भेजने का मामला, दिव्यांग एकता कल्याण मंच ने की कार्रवाई की मांग - arbitrators of government doctors

अशोकनगर जिला अस्पताल में पिछले दिनों एक दिव्यांग दंपत्ति को हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार जैतवार द्वारा एक्स-रे के लिये प्राइवेट पैथोलॉजी भेजने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है, दिव्यांग एकता कल्याण मंच ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है.

blind people with magistrate

By

Published : Jun 3, 2019, 8:43 PM IST

अशोकनगर। जिला अस्पताल में पिछले दिनों एक दिव्यांग दंपत्ति के साथ हुए अमानवीय व्यवहार के खिलाफ दिव्यांग एकता कल्याण मंच के बैनर तले जिले भर के दिव्यांगजनों ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें संबंधित डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की गई है.

दिव्यांग एकता कल्याण मंच के लोग


इस पूरी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद प्रशासन ने इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए संबंधित डाक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और मामले की जांच सीएमएचओ को सौंपी गयी है.


मामले में दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के पदाधिकारी श्री कृष्ण अहिरवार ने कहा कि डाक्टर द्वारा दिव्याग दंपत्ति के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया गया है, हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हमने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, अगर 15 दिवस के अंदर डॉक्टर पर कार्रवाई नहीं हुई तो हम जिला सहित प्रदेश भर में उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी.


यह था पूरा मामला


पिछले दिनों बीना निवासी शिवरानी को गिरने के कारण रीड की हड्डी में फैक्चर हो गया था. वह अपने दिव्यांग पति गजराज सिंह के साथ इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल अशोकनगर आई थी. जहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राजकुमार जैतवार ने महिला द्वारा जिला अस्पताल में कराए गए एक्स-रे को धुंधला बता कर प्राइवेट नर्सिंग होम में एक्स-रे कराने की बात कही थी. जिसके बाद दिव्यांग पति अपनी पत्नी को स्ट्रेचर पर लेकर प्राइवेट पैथोलॉजी पर पहुंचा. जहां उसने ₹600 अतिरिक्त देकर एक्सरे कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details