अशोकनगर। नगर पालिका परिषद में 579 हितग्राहियों के खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि ट्रांसफर की गई. इस दौरान गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मोबाइल पर बटन दबाकर विधायक ने सभी हितग्राहियों के खातों में एक साथ राशि ट्रांसफर की गई. इसके अलावा हितग्राहियों को पूर्ण आवास तैयार होने पर प्रमाण पत्र भी सौंपा गया.
579 हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की गई आवास की राशि, सौंपा गया प्रमाण-पत्र
अशोकनगर नगर पालिका परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने मोबाइल पर बटन दबाकर 579 हितग्राहियों के खाते में राशि ट्रांसफर की.
जिले भर में चल रही आवास योजना के तहत अशोकनगर नगर पालिका परिषद में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जजपाल सिंह जज्जी मौजूद रहे. उन्होंने आवास योजना के तहत 576 हितग्राहियों के खाते में मोबाइल पर बटन दबाकर राशि पहुंचाई. इस दौरान 404 लोगों को गृह प्रवेश कराया. उनकी आखिरी किश्त 30 हजार रुपये और 175 हितग्राहियों को पहली किश्त ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर की. विधायक ने हितग्राहियों को मिठाई और फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया.
विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि आवास योजना की राशि केवल हितग्राही है. इस राशि को डालने के दौरान नपा का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी यदि किसी तरह की पैसे की मांग करता है, तो सीधे उन्हें बताएं. यदि वो कर्मचारी स्थाई होगा तो उसे घर बैठा दिया जाएगा और स्थाई होगा तो उसे अन्य जगह नौकरी करना पड़ेगी. उन्होंने नगरपालिका के कर्मचारियों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी तरह का भ्रष्टाचार या आमजन को परेशान करने का प्रयास किया तो ठीक नहीं होगा.