अशोकनगर।सिरसी पछार गांव में राहुल अहिरवार की 3 महीने की गर्भवती पत्नी चंद्रेश के पॉजिटिव होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ जसराम त्रिवेदिया एसडीएम सुरेश जाधव, देहात टीआई उपेंद्र भाटी सहित स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची.
महिला की हिस्ट्री और परिजनों के संपर्क में आए लोगों की गांव में ही जांच की जा रही है. वहीं महिला के पति सहित परिवार के लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भर्ती कराया गया है. इसके अलावा गांव में सर्वे करने के आदेश सीएमएचओ द्वारा स्वास्थ विभाग की टीम को दे दिए गए हैं.
गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है. 3 दिन पहले एएनएम द्वारा महिला को 3 महीने के टीके के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टर के पूछने पर जब पीड़िता चंद्रेश अहिरवार ने बताया कि उसे उल्टी की शिकायत हो रही है. जिसके बाद डॉक्टर्स द्वारा उसका कोरोना टेस्ट किया गया.
टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद जिलेभर के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. हालांकि महिला पॉजिटिव कैसे हुई इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है. क्योंकि महिला लंबे समय से घर से बाहर ही नहीं निकली. अब उसके परिवार से जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ली जा रही है.