मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Prahlad Patel Controversial Satement : मंत्री प्रहलाद पटेल का राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान "जिनकी जाति व धर्म का पता नहीं वे ठेकेदार बनकर घूम रहे हैं" - राहुल गांधी की जाति पर सवाल उठाए

केंद्रीय राज्यमंत्री व नरसिंहपुर से बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने अशोकनगर में राहुल गांधी को लेकर विवादास्पद बयान दिया है. जाति जनगणना कराने के राहुल गांधी के बयान पर प्रहलाद पटेल ने कहा कि इनकी न जाति का पता है और न धर्म का और ये जाति-धर्म के ठेकेदार बने घूम रहे हैं. Prahlad Patel Controversial Satement

Prahlad Patel Controversial Satement
मंत्री प्रहलाद पटेल का राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2023, 4:23 PM IST

Updated : Nov 2, 2023, 6:09 PM IST

मंत्री प्रहलाद पटेल का राहुल गांधी पर विवादास्पद बयान

अशोकनगर।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. चुनावी माहौल गर्म है. भाजपा और कांग्रेस नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही मामला मुंगावली विधानसभा सीट के सहराई में सामने आया है, जहां भाजपा नेता प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. प्रहलाद पटेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी पूरे देश में मशाल लेकर आग लगाने घूम रहे हैं. राहुल गांधी पिछड़ों की गिनती कराने की रट लगाए हुए हैं. Prahlad Patel Controversial Satement

मुगल आक्रांताओं पर बरसे :राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिसकी धर्म और जाति तक का पता नहीं, वह धर्म की ठेकेदारी करते घूम रहे हैं. जैकेट के ऊपर जनेऊ पहनकर सनातनी बनने का प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने कहा कि हमारे पुरखों ने अपना बलिदान दिया. जिन मुगल आक्रांताओ ने हमारे मंदिर तोड़े, मूर्तियां तोड़ी, भावनाएं तोड़ीं, हमारी बहन बेटियों की इज्जत लूटी, हमारा धर्मांतरण किया लेकिन हमारा अस्तित्व नहीं तोड़ पाए. Prahlad Patel Controversial Satement

ये खबरें भी पढ़ें...

सनातन का मुद्दा उठाया :प्रहलाद पटेल ने कहा कि हम लड़ते रहे, मरते रहे. लेकिन हमने अपने मूल को नहीं छोड़ा. लेकिन आज राहुल बाबा मशाल लेकर देशभर में घूम रहे हैं कि पिछड़ों की गिनती कराओ. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस अब लोगों की नजर से उतर चुकी है. लोगों ने इस दल को नकार दिया है. आप लोग भी इस दल को सबक सिखाएं. हम असली सनातनी हैं. हमें कोई सनातन धर्म का पाठ न पढ़ाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. Prahlad Patel Controversial Satement

Last Updated : Nov 2, 2023, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details