अशोकनगर। चुनावी समर में कई बार नेता शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं और विवादास्पद बयान और टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते. ये हाल एमपी विधानसभा चुनाव में साफ देखने मिल रहा है. जहां बीजेपी नेताओं द्वारा आए दिन विपक्ष को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आम सभा को संबोधित करने शुक्रवार को अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर विवादित बयान देते नजर आए.
प्रहलाद पटेल ने पीएम मोदी की तारीफ की:प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, नेताओं द्वारा लगातार आमर्यादित भाषाओं का सिलसिला भी जारी है. अपने भाषणों में कुछ इसी तरह कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग भाजपा के वरिष्ठ नेता पहलाद पटेल ने भी किया है. जो आज अशोकनगर जिले की चंदेरी पहुंचे थे. यहां वे चंदेरी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ हीनरेंद्र मोदी की स्वच्छ एवं पेयजल व्यवस्थाओं की तारीफ की.