मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP चुनाव में खो रही शब्दों की मर्यादा, प्रहलाद पटेल बोले- कमलनाथ की क्या औकात, इनके बाप भी... - प्रहलाद पटेल कमलनाथ के बाप में दम नहीं

Prahlad Patel Controversial Statement: केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आज अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री ने पहले तो मोदी सरकार की जमकर तारीफ की. वहीं बाद में केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर अर्मायदित टिप्पणी की.

Prahlad Patel
प्रहलाद पटेल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 7:55 PM IST

प्रहलाद पटेल का विवादित बयान

अशोकनगर। चुनावी समर में कई बार नेता शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं और विवादास्पद बयान और टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते. ये हाल एमपी विधानसभा चुनाव में साफ देखने मिल रहा है. जहां बीजेपी नेताओं द्वारा आए दिन विपक्ष को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की जा रही है. वहीं केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आम सभा को संबोधित करने शुक्रवार को अशोकनगर के चंदेरी पहुंचे. यहां केंद्रीय मंत्री पूर्व सीएम कमलनाथ को लेकर विवादित बयान देते नजर आए.

प्रहलाद पटेल ने पीएम मोदी की तारीफ की:प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं, नेताओं द्वारा लगातार आमर्यादित भाषाओं का सिलसिला भी जारी है. अपने भाषणों में कुछ इसी तरह कि अमर्यादित भाषा का प्रयोग भाजपा के वरिष्ठ नेता पहलाद पटेल ने भी किया है. जो आज अशोकनगर जिले की चंदेरी पहुंचे थे. यहां वे चंदेरी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. साथ हीनरेंद्र मोदी की स्वच्छ एवं पेयजल व्यवस्थाओं की तारीफ की.

यहां पढ़ें...

कमलनाथ पर की अर्मायदित टिप्पणी:प्रहलाद पटेल ने कहा कि प्रदेश के हर ग्रामीण को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. मैं पीएम मोदी के इस विभाग का मंत्री हूं. मोदी सरकार में आपको उनकी यह योजना हर गांव में दिख जाएगी, लेकिन कोई भी नेता कितनी भी 420 कर ले, मोदी के अभियान को कोई नहीं रोक सकता. इसे 'कमलनाथ का बाप भी नहीं रोक सकता और उनकी औकात ही क्या है...?' चंदेरी में सभा को संबोधित करने के बाद प्रहलाद पटेल अगली सभा करने मुंगावली विधानसभा के सहराई गांव रवाना हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details