अशोकनगर।कोरोना के कहर के बाद अब विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में हर एक पार्टी के नेता श्रेय की राजनीति में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे प्रदेश में उपचुनाव की गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे दावेदारों और उनके समर्थकों में चुनाव का करंट बढ़ने लगा है. मुंगावली विधानसभा की घाट बमुरिया में ट्रांसफार्मर सही करवाने को लेकर भाजपा-कांग्रेस का राजनीतिक ड्रामा शुरू हो गया.
मुंगावली सहित दो सीटों पर होना है उपचुनाव
जिले में मुंगावली सहित दो सीटों पर उपचुनाव होना है. इस दौरान यहां मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के घाट बमुरिया गांव की एक ट्रांसफार्मर से बिजली की जगह चुनाव का करंट निकलने लगा है. जली पड़ी डीपी को सही करने का श्रेय लेने के लिये एक नहीं, तीन-तीन लोगों की पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में हैं.
ये पूरा मामला हाई वोल्टेज ड्रामे की तरह है. चुनाव के पहले अपनी दावेदारी पेश करने, लोगों को लुभाने का सिलसिला जारी है. मुंगावली के गांव घाट बमुरिया में पिछले दिनों ट्रांसफार्मर जल गया था. भीषण गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को इस कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी.
विद्युत विभाग ने ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर उस ट्रांसफार्मर को बदल दिया. बस उसी के बाद ट्रांसफार्मर बदलने का श्रेय लेने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई. फिर तो जो हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ, उसका करंट गांव सहित पूरे जिले में दौड़ा.
लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि उनको नए ट्रांसफार्मर की सौगात उनकी शिकायत पर मिली है या क्षेत्र के किसी नेता की देन है. सबसे पहले राव अजय प्रताप सिंह और उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से उस ट्रांसफार्मर को रखवाने का न केवल श्रेय लिया बल्कि आगामी उपचुनाव की दावेदारी कर अन्य दावेदारों को झटके देने शुरू कर दिए.