मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रुपयों की खातिर छोटे भाई को उतारा था मौत के घाट, कुल्हाड़ी से मारकर की थी हत्या - ईसागढ़ थाना क्षेत्र में एक अंधे कत्ल की गुत्थी

ईसागढ़ थाना क्षेत्र में एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली है. 2 मई को हुई हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक के भाई को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जिसने अपने ही भाई को कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी थी.

Murder Case
पुलिस को मिली सफलता

By

Published : Jun 1, 2021, 10:34 PM IST

अशोकनगर।जिले की ईसागढ़ तहसील में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 दिन पहले एक युवक की घर में ही कुल्हाड़ी से अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में इस मामले की पड़ताल की गई. जिसमें सामने आया कि छोटे भाई ने महज कुछ रुपयों के लेनदेन को लेकर बड़े भाई की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी. हत्यारे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है.

आरोपी ने खुद कबूला जुर्म

दरअसल, मामला 2 मई का है, जब ईसागढ़ थाने में एक बुजुर्ग महिला ने आकर शिकायत दर्ज कराई कि मेरा बड़ा बेटा गोलू अपने घर की दलान में खून से लथपथ अवस्था में मिला. दिनदहाड़े हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. इस पूरे मामले में पुलिस और हत्या के आरोपी भाई का कई बार आमना-सामना भी हुआ, लेकिन वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा. आखिरकार इस मामले की रेकी करने के लिए पुलिस ने सूत्रों का सहारा लिया. जिसके बाद मृतक गोलू के भाई को ईसागढ़ थाने बुलाकर कड़क लहजे में पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

गांजे के साथ महिला गिरफ्तार, लाखों रुपए बताई जा रही कीमत

इस पूरे अंधे कत्ल का पर्दाफाश ईसागढ़ थाना प्रभारी दीप्ति तोमर ने किया है.थाना प्रभारी ने बताया कि पैसे के लेनदेन और भाई से ईर्ष्या रखने के कारण छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई के गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details