मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन करते जेसीबी जब्त, दो आरोपी भी गिरफ्तार - Illegal sand mining

अशोकनगर जिले के देहात पुलिस लाइन में भोरा गांव में अवैध उत्खनन कर रहे जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने जब्त किया है. मौके उन्होंने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Ashoknagar
जेसीबी जब्त

By

Published : Feb 8, 2021, 10:20 PM IST

अशोकनगर। प्रदेश भर में चल रही खनन माफियाओं और अवैध उत्खनन पर कार्रवाई की तर्ज पर अशोकनगर जिले में भी पुलिस ने अवैध खनन पर कार्रवाई की है. देहात थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मुरम खोदते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर पकड़ा है. साथ ही मौके से दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जिले में व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खन का कारोबार फल फूल रहा है. जिसे रोकने के लिए समय-समय पर कार्रवाई होती रहती हैं. इसी तारतम्य में सूचना मिलने पर पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र में भोरा गांव के पास से एक जेसीबी मुरम खोदते हुए पकड़ी और एक ट्रैक्टर जो मुरम भरकर ले जा रहा था उसे भी पकड़ा.

जानकारी के अनुसार बिना लीज और प्रशासनिक अनुमति के लोग मुरम खोदकर विक्रय की जा रही थी. इस कार्रवाई में जहां खनिज विभाग की निष्क्रियता झलकती है वहीं विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्न चिन्ह भी लगता है, क्योंकि देखा जाए तो अवैध उत्खनन पर कार्रवाई खनिज विभाग का ही कार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details