मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लूट के एक माह बाद दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, नकदी-बाइक जब्त - दस हजार रुपये नगद

अशोकनगर के मुंगावली पुलिस ने एक महीने पहले एक युवक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा किया है, जिस में 20 हजार रुपये नकद सहित दो मोबाइल व एक बाइक आरोपियों के पास से बरामद की है.

police revealed the robbery incident with a young man a month ago
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को धर दबोचा

By

Published : Feb 8, 2020, 8:10 AM IST

Updated : Feb 8, 2020, 8:18 AM IST

अशोकनगर। मुंगावली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक महीने पहले हुई लूट का खुलासा किया है, घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि कियोस्क सेंटर पर काम करने वाले 18 वर्षीय राघवेंद्र लोधी निवासी ग्राम वरवाह ने लगभग एक महीने पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 जनवरी की शाम को जब वह मुंगावली से अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में दो लोगों ने उसे रोककर एक सुनसान जगह ले गए और उसके पास रखे 20 हजार रुपये नकद व दो मोबाइल लूटकर फरार हो गए.

इस वारदात के बाद पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने आरोपियो पर 5 हजार का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस टीम बनाकर लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी, तभी मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी और एक आरोपी को धर दबोचा. जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही वारदात में शामिल दूसरे आरोपी का नाम भी बता दिया, जिसके बाद पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया और वारदात में उपयोग की गई बाइक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूटे गए 20 हजार रुपये में से 10 हजार रुपये बरामद कर लिया है. इन आरोपियों ने पकड़े जाने के डर से एक आईफोन कंपनी का मोबाइल नदी में फेंकने की बात भी पुलिस को बताई है.

Last Updated : Feb 8, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details