अशोकनगर। जिले में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस ने कड़ा रुख कर दिया है. जिसके चलते पुलिस ने बेवजह घूम रहे और कोरोना कर्फ्यू के नियमों को तोड़ने वालों पर हल्का बल भी प्रयोग किया है. अशोक नगर जिले भर में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोग घरों पर रहकर इस कर्फ्यू का पालन करें.
ठेले वालों पर बरसाई लाठियां
लेकिन इसके बावजूद भी बाजार में लगातार घूम रहे लोगों के कारण कर्फ्यू प्रभावहीन दिखाई दे रहा था. ऐसे लोगों को समझाइश के लिए एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने सभी थाना प्रभारियों को सख्ती से कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने की बात कही है. जिसके तुरंत बाद ही पुलिस एक्शन मोड में आ गई और उन्होंने लगातार हिदायत दे रहे सब्जी और फल ठेला चालकों को लाठियों से पीटा.